सड़क निर्माता कंपनी के ठेकेदार की मनमानी से परेशान आनंद नगर के वाशिंदे आक्रोशित,
कई महीनों से बन रही सड़क पर नाली की निकासी ना होने से घरों में घुस रहा नाली का गंदा पानी,
नाली का गंदा पानी निकल की निकासी ना होने से आनंद नगर में बीमारी फैलने का है डर,
मकानों में भी सीलन पहुंच रहा है जिससे पुराने मकानो के धराशाई होने का भी है डर,
वही आनंद नगर के निवासियों का आरोप है ठेकेदार ने जाति विशेष के लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए सड़क के कुछ हिस्से की चौड़ाई को किया कम,
स्थानीय जनता ने उच्च अधिकारियों से सड़क की गुणवत्ता वह पानी के निकासी के लिए बन रही नाली की जांच कर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।।
About Author
Post Views: 1,112