एंकर -फ़िरोज़ाबाद के थाना लाइनपार क्षेत्र के लेवर कॉलोनी में दो पक्षो जमकर पथराव लाठी चले ,जिसका वीडियो बायरल हुआ है ,सड़क की पुलिया बनने को लेकर हुआ था बबाल
वीओ -पथराव ओर लाठी डंडे से हो रही मारपीट की तस्वीर है फ़िरोज़ाबाद के लेबर कॉलोनी का ,पूरा मामला है थाना लाइनपार क्षेत्र ,जहा सड़क की पुलिया बनने को लेकर दो पक्षो में जमकर मारपीट हो गयी ,जिसका वीडियो सोसल मीडिया पर बायरल हुआ है ,मौके पर पहुची पुलिस ने दोनों पक्षो के खिलाफ केश दर्ज कर लिया है ,हालकि मामले को लेकर एक पक्ष दूसरे पक्ष पर आरोप लगा रहा है,आप वीडियो में देख सकते है महिलाये किस कदर पथराव कर क्षेत्र दहसत व्याप्त की है
About Author
Post Views: 823