फ़िरोज़ाबाद के थाना मटसेना क्षेत्र में रविबार को खूनी संघर्ष हो गया ,दो पक्षो में चुनावी रंजिश के चलते हुई गोली बारी ,एक महिला के गोली लगने से हुई मौत,जबकि 4 लोग गम्भीर घायल हुए ,

वीओ -रविबार के देर शाम थाना मटसेना के गाव नरघापुर में गोलियों की तड़तड़ाहट से गाव में खलबली मच गई ,चुनावी रंजिश को लेकर जितेंद्र ओर धर्मेंद्र नामक पक्षो में गाली गलौज के बाद जमकर रायफल ओर तमंचे से गोली बारी हो गयी ,जिसमे धर्मेंद पक्ष के 3 लोगो के गोली लगने से घायल हुए है जबकि 70 बशिय सुशीलादेवी की मौके पर ही मौत हो गयी है जितेंद्र पक्ष की तरफ से एक ब्यक्ति को गोली लगी है सभी घायलो को ऊपचार के लिये सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है ,बताया जाता है संदीप नामक ब्यक्ति ने सबसे पहले फायरिंग की थी ,फिलहाल मामले को लेकर पुलिस के आला अफसरों ने गाव में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है ,घायलो के नाम है बीरपाल,उमाशंकर,बलराम,ओर सुग्रीव सिंह है


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh