फिरोजाबाद। माह मई के द्वितीय चक्र में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत खाद्यान्न वितरण 20 से 31 मई तक किया जाएगा। जिसमें कार्डधारकों को प्रति यूनिट हेतु पांच किग्रा खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण होगा।
जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह के निर्देश पर जिला पूर्ति अधिकारी ने सर्वसाधारण को बताया है कि एनआईसी उप्र की ऑनलाइन रिपोर्ट एक मार्च 2021 तक प्रचलित यूनिटों पर माह मई के द्वितीय चक्र में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों के प्रति यूनिट हेतु पांच किग्रा खाद्यान्न (तीन किग्रा गेहूं व दो किग्रा चावल) का निःशुल्क वितरण 20 से 31 मई तक किया जाएगा। राशन कार्ड धारकों को पोर्टेबिलिटी के अन्तर्गत खाद्यान्न प्राप्त करने की सुविधा 29 से 31 मई के मध्य ही अनुमन्य रहेगी। प्रॉक्सी वितरण हेतु वितरण की अन्तिम तिथि माह की 31 मई होगी।