फिरोजाबाद। निषाद समाज की एक बैठक गांव गदलपुरा में आयोजित की गई। इसमें समाज को संगठित करने के साथ ही समाज में व्याप्त बुराई और कुरीतियों को दूर करने का संकल्प लिया गया। इसके अलावा समाज के विकास के लिए शिक्षा पर जोर देने की बात कही गई।
हेतसिंह निषाद ने समाज के नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों का स्वागत किया। देवकरन दिलावर ने कहा कि लाइन पार क्षेत्र में निषाद समाज ने संगठित होकर समाज के सात प्रधान निर्वाचित हुए है। इस दौरान समाज व्याप्त कुरीतिया बाल विवाह, मृत्यु भोज, दहेज प्रथा, शराब का पूर्ण रूप से त्याग करने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत अधिकारी ब्रजेश कुमार, गीतम सिंह, रामेश्वर दयाल, हरिओम, कैलाश चंद्र, मुन्नालाल, सुरेश निषाद, लालता प्रसाद, मूल चंद्र, महेश चंद्र, भगवान सिंह, फौरन सिंह, सियाराम, नीरज कुमार निषाद, प्रकाश चंद्र, राम कुमार, सुंदर सिंह, महेंद्र सिंह निषाद आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता देव करन दिलावर व संचालन कपूर चंद्र ने किया।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh