फिरोजाबाद। कोविड-19 के चलते लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए सोमवार को जनपद की पुलिस अपने एक्टिव मोड में दिखी। बिना मास्क एवं बेवजह दो पहिया एवं चार पहिया वाहन पर घूमने वाले लोगों के पुलिस चालान कांटे साथ ही कोविड-19 के प्रति जागरूक करते हुए लोगों से मास्क लगाने की अपील की। वहीं सड़को पर दिनभर आवाजाही रही।
प्रदेश सरकार द्वारा जारी लाॅकडाउन के दौरान सोमवार को सुहागनगरी में आवश्श्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी बाजार पूरी तरह बंद रहे। वहीं कुछ दुकानदारों ने बिना अनुमति के दुकाने खोल रखी थीं। उन दुकानों को पुलिस ने बंद कराया साथ ही हिदायत देकर छोड़ दिया गया। वहीं सुभाष तिराहे पर थाना उत्तर पुलिस एवं दक्षिण पुलिस ने लाॅकडाउन का पालन कराने के लिए विशेष चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान गांधी पार्क चैकी इंचार्ज अनिल कुमार एवं एसआई अलवीना पठान ने बिना मास्क के पैदल एवं वाहनों पर चलने वाले लोगों को रोककर उनको कोविड के प्रति जागरूक किया। साथ ही चालान भी कांटे। हाईवे से लेकर शहर की सड़को पर आवागमन सुबह से लेकर शाम सुचारू रहा। सड़को ंपर वाहन फर्राटा भरते दिखाई दिए।