ख़ाकी वर्दी इन दिनों धूमिल होती नज़र आ रही है. आए दिन पुलिसकर्मियों के नए-नए कारनामों की खबरें सामने आती रहती है जो पुलिस प्रशासन को सवालों के घेरे में ला देती हैं. ताज़ा मामला आगरा का जहां सिपाही ने कुछ लोगों के साथ मिलकर चैकिंग के दौरान 43 लाख नकद की चोरी की.

सीसीटीवी में मामला कैद

मामला आगरा का है जहाँ चांदी कारोबारी प्रदीप अग्रवाल 30 अप्रैल को अपनी गाड़ी में कटिहार से लौट रहे थे तभी लखनऊ एक्सप्रेस वे के फतेहाबाद टोल प्लाजा पर कुछ कर्मचारियों ने उनकी गाड़ी रोकी और चैकिंग का हवाला देते हुए उन्हें कार्यालय ले गए. वहां उन्होंने उनके 43 लाख रुपये लूट लिए. टोल प्लाज़ा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में सिपाही संजीव कुमार कारोबारी की गाड़ी को रोकता हुआ दिख रहा है. कारोबारी की तहरीर पर सिपाही को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ कर बाकी लुटेरों के नाम व चोरी की राशि का पता लगाया जा रहा है. इस पूरे मामले की जाँच CO सदर राजीव कुमार को सौंपी गई है, उन्होंने कारोबारी को उनके पैसे जल्द दिलाने का आश्वासन दिया है.
बीते हफ़्ते जालंधर से भी एक पुलिस मुलाजिम का अंडे चुराने का मामला सामने आया था, और अब महिला के साथ पुलिस मुलाजिम द्वारा की गई चोरी जालंधर पुलिस को सवालिए कटघरे में ला देते हैं. ऐसे मामले पुलिस पर जनता के विश्वास को डगमगा देते हैं.


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh