मुज़फ्फरनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरे प्रदेश में इस समय जीरो ग्राउंड पर जाकर कोविड में जिला प्रशासन द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रहे हैं। आपको बता दे कि सीएम योगी इन दिनों पश्चिमी उत्तर प्रदेश भ्रमण पर हैं। और सोमवार को मुख्यमंत्री योगी ने मुज़फ्फरनगर में दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर आज मुज़फ्फरनगर में 11:00 बजे पुलिस लाइन में उतरा। पुलिस लाइन से मुख्यमंत्री जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण किया। कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण कर मुख्य योगी आदित्यनाथ जिला पंचायत सभागार कक्ष पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक के साथ लगभग 45 मिनट वार्ता की।
जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से वार्ता के बाद मीडिया ब्रीफिंग में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुज़फ्फरनगर में छह नए ऑक्सीजन प्लांट की मंजूरी के साथ साथ मेडिकल किट की भी व्यवस्था की जाएगी। यूपी में अब तक सबसे ज्यादा कोविड-19 टेस्ट किए गए हैं। जरूरतमंदों के लिए सभी जनपदों में कम्युनिटी किचन की व्यवस्था की जाएगी, बच्चों के लिए वैक्सीन की व्यवस्था की जा रही है, हम कोविड-19 की तीसरी वेव के लिए तैयारियां कर रहे हैं, ब्लैक फंगस के लिए अलग से उपचार की व्यवस्था की जाएगी।
वहीं, केंद्र सरकार की ओर से सभी लोगों को 5 किलो पर यूनिट की व्यवस्था 20 मई से शुरू की जाएगी, मजदूरों को ₹1000 भरण-पोषण भत्ता जून से मिलना शुरू होगा, कोरोना की गाइडलाइन का पालन करें, जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले। मीडिया ब्रीफिंग के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामपुर गांव के लिए रवाना हो गए। जहां उन्होंने आशाओं एवं स्वास्थ्य कर्मियों से वार्ता की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। रामपुर गांव के निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहारनपुर के लिए रवाना हो गए।