कोरोना प्रबंधन में जुटे सीएम योगी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा है जिस वक्त जनता को धैर्य और सहस बढ़ाने की जरुरत थी, उस वक्त विपक्ष ने लोगों में पैनिक क्रिएट करने का काम किया.दरअसल सीएम जिलेवार समीक्षा के लिए लगातार दौरे कर रहे हैं.

मुजफ्फरनगर पहुंचे सीएम कहा कि इस महामारी के दौर में कुछ लोगों ने जब जनता के मनोबल को बढ़ाना चाहिए था, उस समय उन्हें भड़काने की कोशिश की. जिससे जनता ऑक्सीजन के लिए दौड़ पड़ी. जनता पैनिक हो गई. उन्होंने कहा कि प्रदेश में हम लोग 300 ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम कर रहे हैं. मुज़फ्फरनगर में भी 6 ऑक्सीजन के प्लांट लगाने जा रहे है. चार प्लांट यहां पहले से ही हैं.

आदित्यनाथ ने कहा कि ईश्वर की कृपा और सभी लोगों के सहयोग से स्थिति नियंत्रण में की गयी. मुख्यमंत्री ने मुजफ्फरनगर में ‘इंटीग्रेटेड कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण करने के बाद कहा कोरोना वायरस की दूसरी लहर में संक्रमण बहुत तेजी से फैलने के कारण ऑक्सीजन, रेमडेसिविर की मांग अचानक बढ़ गयी, अचानक दवाओं की कीमत बढ़ने लगी, भय पैदा किया गया और जनता के बीच स्वाभाविक रूप से ऑक्सीजन, रेमडेसिविर के लिये होड़ लग गयी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में उपचाराधीन मामले लगातार कम हो रहे हैं.प्रदेश में अब तक साढ़े चार करोड़ नमूनों के परीक्षण किये जा चुके है, प्रदेश में अब तक डेढ़ करोड़ लोगों को टीका लगाया जा चुका है और 18 से 44 साल के लोगों को टीका लगाने का काम भी आरंभ किया जा चुका है. राज्य में ब्लैक फंगस के मामले सामने आ रहे हैं और इसके मरीजों के उपचार की व्यवस्था हर जनपद में हो सके इसके लिए राज्य सरकार पूरी तत्परता से कार्य कर रही है


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh