टेला ग्रामसभा स्थित पंचायत भवन में निगरानी समिति के सदस्यों के साथ ग्राम प्रधान ने बैठक की । ग्राम प्रधान का कहना है कि मैं अपने पूरे ग्राम सभा की देख रेख में कोई भी गलतियां नही कर रही हु। और उन्होंने ने बताया कि आगनबाडी विभा शुक्ला सहित आगनबाडी व आशा और एनम रीना के साथ ग्राम सभा के प्रत्येक ऐसे व्यक्तियों जो बाहर से आये है उन्हें होम कोरन्टीन किया जा रहा है और हमारे आशा व एनम रीना ने कोरोना वैक्सीन को लेकर घर घर जा कर लोगो को जागरुक कर रही है । हमारी आगनबाडी बहनें जैसे विभा शुक्ल रसीला, शकुंतला,धनजना , शशी ने डोर टू डोर जाकर कोरोना से लड़ने के लिये जागरूक कर रही है । लेखपाल अरविंद सिंह ने बताया कि ग्राम सभा टेला में ग्राम प्रधान, आगनबाडी ,आशा व एनम महिलाओं ने कोरोना से लड़ने व जरुक करने का बीड़ा उठाया है
निगरानी बैठक में शामिल रहे ग्राम प्रधान मधुदेवी अरविंद सिंह लेखपाल, राजन पत्रकार आगनबाडी, विभा शुक्ला, रसीला, शकुंतला, शशि ,सचिन व आशा चंदा ,जीरा , एनम रीना सिंह प्रधान पत्नी सुनील यादव, बुलबुल, सूरज , राजन पत्रकार रोहित आदि लोग मौजूद रहे


About Author

Join us Our Social Media