देशभर में कोरोना का कहर जारी है। हालांकि नए संक्रमितों की संख्या में कमी दर्ज जरूर की गई है, लेकिन मौतों का आंकड़ा अभी कम नहीं हुआ है। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना से हजारों लोग मौत की नींद सो गए हैं।

वहीं, दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष डॉक्टर आलोक रंजन पांडेय ने कहा कि पिछले एक महीने में दिल्ली विश्वविद्यालय के लगभग 35-36 शिक्षकों की मौत हो चुकी है। एक-एक कॉलेज से 3-3 शिक्षकों की मौत हुई है। ऐसा कोई कॉलेज नहीं है जहां किसी शिक्षक या छात्र की मौत न हुई हो। एडहॉक शिक्षकों को लेकर हमें संवेदना है।

उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से हमारे जिन शिक्षकों की मौत हो रही है उसके लिए हमने दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ की तरफ से कुलपति और मंत्रालय को पत्र भी लिखा है कि कम से कम उनके परिवार के एक सदस्य को नौकरी दें।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh