मध्य प्रदेश के बैतूल से एक ऐसी खबर सामने आई जिसे देख आप भी दंग रह जाएंगे। पुलिस को ऐसी शिकायत आई कि पुलिस भी सोच में पड़ गई। बता दें कि, एक लड़की पुलिस से गुहार लगाई कि मेरी शादी करवा दो। इस दौरान पुलिस ने प्रेमी सहित प्रेमिका को थाने में बुलाया। दोनों के परिजनों की सहमति से मंदिर में शादी भी करा दी।

शादी की जिद
मामला बैतूल के भैंसदेही का है, जहां तुरंत शादी की जिद पर अड़ी एक प्रेमिका ने इतना हंगामा बरपाया कि पुलिस को उसकी प्रेमी के साथ मंदिर में तुरंत शादी करवानी पड़ी है। बल्कि पुलिसवालों ने दोनो को खूब समझाया साथ ही कोरोना गाइडलाइन्स का हवाला भी दिया। लेकिन जोड़ा मानने के लिए राजी नहीं हुआ। उसके बाद प्रेमिका ने शादी की ऐसी जिद पकड़ी कि उसने डायल 100 बुलवा लिया।

डायल 100 पर लगाई गुहार
बताया जा रहा है कि भैंसदेही थाना क्षेत्र के धाबा ग्राम पंचायत में रहने वाले प्रेमी जोड़े नेहा कुमरे और पवन कंगाले ने भैंसदेही थाने की हंड्रेड डायल को बुलाकर शादी कराने की मांग कर डाली। इसके बाद डायल 100 के कर्मचारी प्रेमी एवं प्रेमिका को भैंसदेही थाने ले आए। यहां पता चला कि प्रेमिका जिद पर अड़ी है कि उसकी शादी अभी की जाए।

इश्क की आग में बेचैन
परिजन चाहते थे कि कोरोना कर्फ्यू खत्म होने के बाद वे उनकी शादी रीति रिवाज व धूमधाम से करेंगे। लेकिन इश्क की आग में बेचैन जोड़ा मानने को तैयार नहीं हुआ। आखिर प्रेमिका के सामने न परिवार वालों की चली और न ही पुलिस की समझाइश कोई काम आई। आखिर पुलिस को दोनों प्रेमी जोड़ा का विवाह थाने परिसर के मंदिर में ही कराना पड़ा। पुलिस ने मंदिर में ही प्रेमी प्रेमिका का विवाह वरमाला, मांग में सिंदूर एवं मंगलसूत्र पहना कर भगवान के समक्ष कराया।

थाने में कराई शादी
मामले में महिला डेस्क प्रभारी सुमन मिश्रा ने कहा कि धाबा ग्राम के प्रेमी जोड़े जो कि अपनी मर्जी से विवाह करना चाहते थे, जिसे लेकर उन्होंने डायल 100 को सूचना दी थी। उसके बाद दोनों प्रेमी के माता-पिता को थाने में बुलाकर उनसे चर्चा की गई। परिजनों की सहमति के बाद पुलिस ने थाने में शादी करवा दी। पुलिस ने बताया कि दोनों का प्रेम-प्रसंग तीन साल से चल रहा है। परिवार के लोग धूमधाम से शादी करना चाहते थे। प्रेमिका की जिद के कारण पुलिस ने थाने में शादी करा दी है।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh