कोरोना के आकड़े और मृतकों की संख्या में लगातार इजाफे के बाद भी लोग जमकर लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। खबर अलीगढ़ से है, जहां लोगों ने कोरोना नियमों को तोड़कर पुलिस की झोली अच्छे से भर दी है। खास बात ये है कि महज एक महीने से भी कम समय में ही पुलिस ने वाहनों के चालान सीज व जुर्माने की कार्रवाई का जिले में एक नया ही रिकार्ड बना डाला है।
ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन
सामान्य है कि वाहन चालकों ने खाली सड़क देखकर ट्रैफिक नियमों का खूब उल्लंघन किया है। पुलिस के मुताबिक चालानों की संख्या में सबसे ज्यादा ओवर स्पीडिंग के हैं। ट्रैफिक पुलिस के आंकड़ों को मानें तो शहर व देहात क्षेत्र में औसतन रोजाना 700 से अधिक वाहनों पर चालान व जुर्माना वसूलने के साथ ही उन्हें सीज करने की कार्रवाई की जा रही है। वहीं वाहन स्वामियों की मानें तो पुलिसकर्मी मनमाने तरीके से चालान व जुर्माने की कार्रवाई कर रहे हैं।
आंकड़े, यातायात अपराध, चालान
बिना हेलमेट : 13,122,
तीन सवारी : 818
सीट बेल्ट : 678
गाड़ी चलाते में मोबाइल फोन का प्रयोग : 332
गलत दिशा : 108
तेज गति : 287
शराब पीकर वाहन संचालन : 21
बिना बीमा : 165
बिना ड्राइविंग लाइसेंस : 227
हूटर, सायरन, प्रेशर हार्न : 119
वाहन सीज : 416
पुलिस ने कहा
सतीश चंद्र, एसपी ट्रैफिक ने कहा कि आए दिन होने वाले सड़क हादसों की रोकथाम व यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से चालान, जुर्माना व वाहन सीज करने तक की कार्रवाई की जा रही है। वाहन चालकों को जागरुक भी किया जा रहा है, फिर भी वे सुधरने को तैयार नहीं हैं।