फिरोजाबाद/17 मई/ जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह के निर्देशानुसार जिला पूर्ति अधिकारी ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि एन0आई0सी उ0प्र0 की ऑनलाइन रिपोर्ट 01 मार्च 2021 तक प्रचलित यूनिटों पर माह मई 2021 के द्वितीय चक्र में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों के प्रति यूनिट हेतु 05 कि0ग्रा0 खाद्यान्न (03 कि0ग्रा0 गेहूं व 02 कि0ग्रा0 चावल ) का निःशुल्क वितरण 20 मई 2021 से 31 मई 2021 तक किया जायेगा। राशन कार्ड धारकों को पोर्टेबिलिटी के अन्तर्गत खाद्यान्न प्राप्त करने की सुविधा 29 मई 2021 से 31 मई 2021 के मध्य ही अनुमन्य रहेगी। प्रॉक्सी वितरण हेतु वितरण की अन्तिम तिथि माह की 31 मई 2021 होगी।
About Author
Post Views: 1,134