गांधीनगर: गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र में आज तड़के मध्यम तीव्रता के भूकम्प का झटका महसूस किया गया।
रिक्टर पैमाने पर 4.5 की तीव्रता वाले इस झटके के चलते जान माल के किसी नुक़सान की अब तक कोई सूचना नहीं है।
गांधीनगर स्थित भूकम्प अनुसंधान केंद्र के अनुसार तड़के तीन बज कर 37 मिनट पर महसूस किए गए इस झटके का अधिकेंद्र गिर सोमनाथ ज़िले के उना शहर से एक किलोमीटर पूर्व दक्षिण-पूर्व में था। जब यह आया तब अधिकतर लोग सो रहे थे। ज्ञातव्य है कि गुजरात का कच्छ और सौराष्ट्र क्षेत्र भूकम्प के लिहाज़ से बेहद संवेदनशील इलाक़ों में शुमार है।
About Author
Post Views: 415