उत्‍तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है. उत्‍तर प्रदेश बोर्ड ने परीक्षाओं (UPMSP Class 10 and Class 12 exams) का शेड्यूल जारी कर दिया है. शेड्यूल के अनुसार 5 जून से बोर्ड परीक्षा शुरू हो जाएगी.

UP Board Exam Date 2021: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UP Board) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा तारीखों की घोषणा कर दी है. छात्रों के बीच लगातार असमंजस की स्थिति बनी हुई थी, जिसे बोर्ड ने अब साफ कर दिया है. उत्‍तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद ने परीक्षाओं (UPMSP Class 10 and Class 12 exams) का शेड्यूल जारी कर दिया है. शेड्यूल के अनुसार यूपी बोर्ड एग्‍जाम 05 जून से शुरू हो जाएंगे.

05 जून 2021 को 10वीं और 12वीं के हिन्‍दी (प्रारंभिक हिन्‍दी) विषय के साथ परीक्षा शुरू हो रही है. 14 जून को मैट्र‍िक छात्रों के लिये अंग्रेजी की परीक्षा आयोजित होगी. परीक्षा सुबह 8 बजे शुरू होगी और 11:15 बजे तक चलेगी.

बता दें कि इस बीच सीबीएसई और मध्य प्रदेश जैसे बोर्ड्स ने कक्षा 10वीं की परीक्षा को रद्द कर दी है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि यूपी बोर्ड भी ऐसा कदम उठा सकता है. सीबीएसई की तरह यूपी बोर्ड के पास आंतरिक या छमाही परीक्षाओं के मॉर्क्स का डाटा नहीं है.


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh