फिरोजाबाद। जनपद में कोरोना की चाल तो कम होती दिख रही है। लेकिन मौत का आंकड़ा झकझोरने का काम कर रहा है। हर कोई इसे लेकर चिंतित तो दिख रहा है। लेकिन लापरवाही से बाज आता नहीं दिख रहा है। लोगों की चहल-कदमी इसका मुख्य कारण बनता दिख रहा है।
रविवार को कोरोना संक्रमित मरीजो का आंकड़ा 45 पर पहुंचा। लेकिन गनीमत यह रही कि 114 को डिस्चार्ज कर स्वस्थ होने पर घर भेजा गया। वहीं एक की मौत ने लोगों को झकझोर कर रख दिया। जिसके चलते संक्रमित केसों की संख्या 8224, ठीक हुये मरीज 7303 के साथ ही मृत्यु का आंकड़ा 112 है। इस प्रकार कुल सक्रिय केस की संख्या 809 पर पहुंच गई है। जांच को लिये गये कुल सैंपल 600393, कुल प्राप्त रिपोर्ट्स 593959 हो चुकी है। साथ ही अभी 6434 की रिपोर्ट्स आना बाकी है। फिलहाल होम आइसोलेशन में 672 है।
About Author
Post Views: 600