फिरोजाबाद। होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को अब ऑक्सीजन की किल्लत से नहीं जूझना पड़ेगा। इसके लिये ऑक्सीजन अधिकृत केंद्र निर्धारित किया गया है। तहसीलदार शिकोहाबाद को अधिकृत नोडल अधिकारी के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिये जनपद में प्रेम एयर प्रोडक्ट एनएच निकट ओशो ढाबा इंदुमयी शिकोहाबाद को ऑक्सीजन अधिकृत केंद्र निर्धारित किया है। इस केंद्र पर होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने अधिकृत आरसीएम सेंटर पर तहसीलदार शिकोहाबाद को अधिकृत नोडल अधिकारी तैनात किया है। इनका मोबाइल नंबर 9454417702 है।
About Author
Post Views: 362