फिरोजाबाद। शासन-प्रशासन द्वारा लगातार लोगों कोविड-19 की दूसरी लहर के प्रति जागरूक किया जा रहा है। लेकिन सुहागनगरी की जनता अपनी आदत से बाज नहीं आ रही है। लोग बेवजह घरों से निकलकर सड़को पर टहलते दिखाई देते है। शहर की सड़को पर सुबह से लेकर शाम तक वाहन फर्राटा भरते दिखाई देते है।
रविवार को लाॅकडाउन के दौरान शहर में आवश्यक सेवाओं की दुकानों को छोड़कर बाकी बाजार पूरी तरह बंद रहा। लेकिन सड़कों पर वाहन चालकों एवं राहगीरों का आवाजाही सुबह से शाम तक रही। लोग सड़को पर आराम से घूमते दिखाई दिए। वहीं शाम पांच बजे के बाद सुभाष तिराहे एवं अन्य चैराहों पर पुलिस ने बेवजह घूमने वाले वाहन चालकों एवं बिना मास्क के सड़क पर चल रहे लोगों रोककर पूछताछ की और सही उत्तर न देने पर कई लोगों के चालान भी कांटे। साथ ही लोगों कोविड के प्रति जागरूक करते हुए घरों में रहने की अपील की।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh