सीएम योगी आदित्‍यनाथ दोपहर करीब तीन बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मेरठ पहुंच गए। पुलिस लाइन ग्राउंड में उनका हेलीकाप्टर उतरा। जहां से भारी सुरक्षा के बीच सर्किट हाउस रवाना हुए। इसके बाद सीएम कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे। इसके बाद कमिश्नरी सभागार में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। यहां के बाद सीएम योगी आदित्‍यनाथ मेरठ के गांवों का भी दौरा करेंगे।

भारी सुरक्षा के बीच पहुंचे सीएम योगी आदित्‍यनाथ
मेरठ में कोविड मरीजों की जानकारी लेने व जनपद के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर सीएम योगी आदित्‍यनाथ आज मेरठ पहुंचे। इनका हेलीकाप्‍टर दोपहर करीब तीन बजे पुलिस लाइन में उतारा। यहां पहले से ही एडीजी राजीव सभरवाल, कमिश्नर सुरेंद्र सिंह, आईजी प्रवीण कुमार, डीएम के बालाजी और एसएसपी अजय साहनी पुलिस लाइन में मौजूद थे। जिसके बाद भारी सुरक्षा के बीच पहुंचे सीएम योगी आदित्‍यनाथ यहां से सर्किट हाउस के लिए रवाना हुए। सर्किट हाउस के बाद सीएम कोविड कमांड सेंटर के नीरीक्षण के लिए पहुंच गए।

पुलिस लाइन में कोविड अस्‍पताल का किया उद्घाटन
पुलिस लाइन में हेलीकाप्‍टर उतरने के बाद सीएम ने यहां पर पुलिस कर्मियों के लिए बने कोविड अस्‍पताल का उद्घाटन किया। यहां आधुनिक सुविधाओं के साथ 50 बेड का ऑक्‍सीजन युक्‍त अस्‍पताल बनाया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस कोविड-19 स्पिटल का निरीक्षण किया। वहां पर अभी तक कोई भी पुलिसकर्मी एडमिट नहीं था सिर्फ एक डॉक्टर मौजूद मिला डॉक्टर से ही सीएम ने सारी जानकारी ली।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh