यूपी में कोरोना केसों में कमी जरूर आई है, लेकिन खतरा भी टला नहीं है. कोरोना से यूपी की राजधानी लखनऊ बुरी तरह प्रभावित हुई है. लखनऊ के ही बख्शी का तालाब के गांवों में कोरोना की दूसरी लहर (Covid-19 Second Wave) ने कहर बरपाया है. यहां एक ही गांव में चंद दिनों में कोविड जैसे लक्षणों वाले वाले लगभग 15 लोगों की मौत हो गई. इस घटना से आसपास के इलाकों में दहशत है।
बख्शी का तालाब के इंदारा गांव के लोगों का दावा है कि यहां कोरोना जैसे लक्षणों से 15 मौतें हुई हैं और गांव में अभी भी कई लोग इन लक्षणों से ग्रसित हैं उन्होंने कहा कि इंदारा व कुमरावा गांव में मेडिकल सुविधा तक नहीं मिल पा रही है. रैंडम टेस्टिंग के लिए एक भी टीम नहीं आई. किसी ने मेडिकल किट तक नहीं मुहैया करवाई।
इन गांवों के लोगों ने दावा किया कि यहां सैनिटाइजेशन भी नहीं हुआ. लोग कोविड और कर्फ्यू से दोहरा झटका झेल रहे हैं. इंदारा गांव के किसान अमरेंद्र सिंह भदौरिया ने आजतक को बताया कि उन्हें फरवरी से अनाज का भुगतान नहीं किया जा रहा है। इस महामारी के चलते उन्हें नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार ने 72 घंटे के भीतर भुगतान करने का दावा किया लेकिन 3 महीने बाद भी भुगतान नहीं हुआ।


About Author

Join us Our Social Media