उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बढ़ते प्रकोप के बीच पुलिस अपने संसाधनों व सुविधाओं को लगातार बढ़ाने में लगी हुई है। पुलिस के कोविड केयर सेंटरों में बेडों की संख्या बढ़कर अब 2993 हो गई है। इनमें 299 बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा भी उपलब्ध है। पुलिस के कोविड केयर सेंटरों पर कुल 589 पुलिसकर्मी भर्ती हो चुके हैं, जिनमें से 244 पुलिसकर्मियों ने कोरोना से जंग जीत ली है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं, मौजूदा समय में कोविड केयर सेंटरों में 322 पुलिसकर्मियों का इलाज किया जा रहा है।

स्वास्थ्य संबंधी सभी सुविधाएं उपलब्ध
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि 66 जिलों की पुलिस लाइन में स्थित पुलिस अस्पताल और भवनों को कोविड केयर सेंटर में परिवर्तित कर स्वास्थ्य संबंधी सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। वाराणसी ग्रामीण में पुलिस लाइन न होने की वजह से कमिश्नरेट पुलिस लाइन में कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। इसी तरह चंदौली पुलिस लाइन में जगह न होने की वजह से चकिया राजकीय अस्पताल में, गोरखपुर पुलिस लाइन में जगह न होने के चलते वीर बहादुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में, श्रावस्ती पुलिस लाइन में जगह न होने पर जिला अस्पताल में कोविड केयर सेंटर बनाए गए हैं। हमीरपुर, सिद्धार्थनगर, उन्नाव में पुलिस लाइन की बैरकों को आइसोलेशन वार्ड के रूप में तब्दील किया गया है।

आक्सीजन युक्त बेड की सुविधा उपलब्ध
प्रशांत कुमार ने बताया कि पुलिस अपने संसाधनों का उपयोग कर इन कोविड केयर सेंटरों में बेडों की संख्या बढ़ा रही है। गोरखपुर में 200 बेड, अलीगढ़ में 120 बेड, हरदोई में 110 बेड, गाजियाबाद में 40 आक्सीजन युक्त समेत 90 बेड, बहराइच में 60 बेड, मुजफ्फरनगर में 16 आक्सीजन युक्त सहित 66 बेड, लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में 20 आक्सीजन युक्त सहित 57 बेड, मेरठ में 30 आक्सीजन युक्त बेड, नोएडा में 10 आक्सीजन युक्त समेत 52 बेड, कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में 16 आक्सीजन युक्त बेड तथा वाराणसी कमिश्नरेट में 54 बेड का कोविड केयर सेंटर काम कर रहा है। पीएसी की 34 वाहिनियों में भी 45 आक्सीजन युक्त समेत 628 बेड की सुविधा उपलब्ध है। जीआरपी ने 107 बेड तथा प्रशिक्षण निदेशालय ने 236 बेड का कोविड केयर सेंटर बनाया है।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh