मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के शाहपुर में गैस सिलेन्डरों से लदा ट्रक पलटने से उसके नीचे दबने से बाइक सवार युवक की मृत्यु हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार हरसौली गांव के पास रविवार दोपहर रसोई गैस सिलेण्डरो से लदा ट्रक अनियन्त्रित होकर अचानक पलट गया। इस हादसे में सिलेण्डरों के नीचे दबने से बाइक सवार 19 वर्षीय शुभम की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वह हरसोली अपने ननीहाल आया हुआ था ।
उन्होंने बताया कि सूचना पर शाहपुर थाना प्रभारी संजीव कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और सिलेण्डरों के ट्रक के नीचे दबे युवक को निकला लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।
About Author
Post Views: 1,062