नोएडा :– समाजवादी पार्टी गौतम बुध नगर के जिला महासचिव व प्रवक्ता श्याम सिंह भाटी एडवोकेट ने प्रेस को जारी बयान में कहा है कि जनपद के अंदर रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री का दौरा केवल औपचारिकता मात्र रहा है इससे साबित हो गया है कि मुख्यमंत्री को प्रदेश की आम जनता की कोई परवाह नहीं है वह केवल अधिकारियों के कहने पर काम कर रहे हैं वह जमीनी हकीकत को जानने का प्रयास नहीं कर रहे है दौरे के बाद से आम आदमी में रोष व्याप्त है श्याम सिंह भाटी का कहना है कि अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री को जिस छपरौली गांव का दौरा कराया गया है वह छपरौली गांव नोएडा शहर के बिल्कुल बीच में स्थित है और उस गांव के आसपास 3 बड़े अस्पताल भी हैं जिन की दूरी गांव से मात्र 5 मिनट की है यदि मुख्यमंत्री को गांवो का दौरा करना था तो उन गांव का दौरा करते जो जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर है और वहां से लोगों को अस्पताल पहुंचने में कई घंटे का समय लगता है जहां पर प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं भी जनता को नहीं मिल रही है केवल झोलाछाप डॉक्टर ही एकमात्र सहारा है जो गांव अलीगढ़ बॉर्डर हापुड़ बॉर्डर व बुलंदशहर बॉर्डर पर स्थित है जनपद के अंदर आज ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार लोगों की हालत खराब होती जा रही है और अधिकारी केवल दिखावा करने का काम कर रहे हैं स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन के लोग केवल फाइलों में सारी व्यवस्थाएं अच्छी दिखा रहे हैं जबकि जमीनी हकीकत कुछ और ही है ग्रामीण क्षेत्रों में मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है और जनप्रतिनिधि भी केवल फोटो सेशन में लगे हुए हैं अभी तक किसी भी गांव में सघन तरीके से जांच का कार्य भी नहीं हुआ है और ना ही इलाज का कार्य लोग बिना जांच और इलाज के अभाव में दम तोड़ रहे हैं श्याम सिंह भाटी का कहना है कि यदि हालात नहीं सुधरे तो आम आदमी का जीवन नर्क हो जाएगा


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh