फ़िरोज़ाबाद शहर निवासी राष्ट्र सेविका महानगर कार्य वाहिका चंद्रनगर महानगर, विभूति वर्मा के भाई प्रिंस वर्मा पिछले पांच वर्षों से जर्मनी के फ्रैंकफर्ट शहर में रहते हैं.. वो वहां सोफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं ।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा होने वाली सभी गतिविधियों में हर बार बढचढ कर प्रतिभाग करते हैं…,
इस बार कुटुबं प्रबोधन गतिविधि के द्वारा परिवार सहभोज का कार्यक्रम निश्चित किया गया.. जिसमें अपनी भारतीय सभ्यता और परम्परा का परिचय देते हुए जर्मनी भी परिवार सहित किया सहभोज।
प्रिंस वर्मा जी और उनका परिवार विदेश में रहते हुए भी आज भी भारतीय संस्कृति और परम्पराओ का अनुसरण करते हैं ओर भारतमाता ओर भारत का नाम रोशन करते हैं।
About Author
Post Views: 650