फ़िरोज़ाबाद के टूंडला में यात्रियों के आने जाने वालों के लिए बड़ी खुश खबरी बहुत जल्द टूंडला विधायक द्वारा मिलने वाला है तोहफा

टूंडला चौराहा का भ्रमण कर लिया जायजा पार्टी कार्यकर्ता भी रहे साथ टूंडला विधायक प्रेमपाल सिंह धनगर ने टूंडला चोराहे का निरक्षण कर कहा कि आने जाने वाली सवारियों के लिए टूंडला चौराहे पर बैठने की व्यवस्था बहुत जल्द करने वाले हैं जो यात्री एटा जाते हैं आगरा की ओर जाते हैं फिरोजाबाद की तरफ जाते है उनको काफी देर तक बस के इंतजार में खड़ा होना पड़ता है।उस को सज्ञान में लेते हुए टूंडला विधायक प्रेमपाल सिंह धनगर ने बोला है कि यात्रियों के खड़े-खड़े होने से परेशान हो जाते हैं यात्रियों व स्टूडेंट्स के लिए चौराहे पर रोड किनारे पर यात्रियों के लिए बैठने की उचित व्यवस्था की जाएगी वही एटा रोड पर एक मुख्य द्वार का निर्माण भी कराया जाएगा आगे किसी भी यात्रियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा कोविड 19 पर बोले कि हमारे जिले में किसी भी प्रकार की अब कोई भी किसी तरह की दिक्कत नहीं है प्रधानमंत्री मोदी जी,मुख्यमंत्री योगी जी के नेतृत्व में हमने महामारी पर काफी नियंत्रण कर लिया है पहले और अब के केश में काफी गिरावट भी हुई है


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh