शिकोहाबाद। थाना क्षेत्र अंतर्गत बोझिया के समीप दो बाइकों की भिडंत में केला कारोबारी की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसे के बाद गंभीर रूप से घायलों को आगरा रेफर कर दिया, जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज भेज दिया। युवक की मौत की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया।
रुकनपुरा निवासी मोहम्मद नदीम (28) पुत्र तस्लीम केला का कारोबार करके परिवार का भरण पोषण करते थे। शुक्रवार देर रात सिरसागंज से अपने घर पल्सर बाइक से आ रहे थे। जब उसकी बाइक नौशहरा पुल को पार कर बोझिया के समीप पहुंची, तभी सामने से आ रही बाइक से आमने-सामने से जोरदार भिडंत हो गयी। हादसे में नदीम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी बाइक पर सवार प्रमोद (32) पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी शवतारा कलापुर जिला अंबेडकर नगर और राजाराम (30) पुत्र प्रभुनाथ निवासी दिवरिया कप्तानगंज आजमगढ़ गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी होते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद आगरा सरकारी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। हादसे की जानकारी होते ही नदीम के परिवार में कोहराम मच गया।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh