फिरोजाबाद। कोरोना के बढ़ते केसों से शहरों में दहशत बनी हुई है। वहीं संक्रमित मरीजों के इजाफे से गांवों पर भी आफत के बादल मड़राने लगे है। जनपद में कोरोना की चाल कभी धीमी तो कभी तेज होती दिख रही है। शनिवार को अच्छे खासे मरीजों को डिस्चार्ज किये जाने से कुछ राहत की सांस महूसस की गई। लेकिन मौत के आंकड़े डराते देखे जा रहे है। लेकिन लोगों की आवाजाही निरंतर बढ़ती देखी जा रही है।
जनपद में दो दिन से गिरते संक्रमित मरीजों के आंकड़े ने शुक्रवार को गति तेज करते हुये अपनी रफ्तार बढ़ा ली थी। वहीं 15 मई को इसकी गति धीमी होने से लोगों ने राहत की सांस महसूस की। शनिवार को कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 53 पर पहुंच गया। लेकिन गनीमत यह रही कि 178 को डिस्चार्ज कर स्वस्थ होने पर घर भेजा गया। वहीं तीन की मौत ने लोगों को झकझोर कर रख दिया। जिसके चलते संक्रमित केसों की संख्या 8179, ठीक हुये मरीज 7189 के साथ ही मृत्यु का आंकड़ा 111 है। इस प्रकार कुल सक्रिय केस की संख्या 879 पर पहुंच गई है। जांच को लिये गये कुल सैंपल 596147, कुल प्राप्त रिपोर्ट्स 589050 हो चुकी है। वहीं फिरोजाबाद में सक्रिय केस 865 है। साथ ही अभी 7097 की रिपोर्ट्स आना बाकी है। फिलहाल होम आइसोलेशन में 865 है।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh