फिरोजाबाद। ग्रामीणों की सहूलियत के लिये काॅमन सर्विस सेंटर द्वारा टीकाकरण के लिये पंजीकरण कराने का निर्णय लिया गया है। जिसमें ग्रामीण अपना एवं परिवार का टीकाकरण को पंजीकरण करा तिथि एवं स्थान निर्धारित करा सकते है।
शासन द्वारा कोरोना टीकाकरण का अभियान चलाकर लोगों को कोरोना मुक्त करने की मुहिम जारी है। कोरोना टीकाकरण हेतु पहले 45 वर्ष से अधिक वाले लोगों का पंजीकरण हो रहा था। अब एक अप्रैल से 18 वर्ष से अधिक के लोगों का भी टीकाकरण प्रारंभ हो गया है। कोरोना टीकाकरण कराने से पूर्व पंजीकरण की आवश्यकता है। जिसमें 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों का ऑनलाइन माध्यम से पंजीकरण भारत सरकार द्वारा कराया जा रहा है। इसी क्रम में भारत सरकार ने ग्रामीणों की सहायता को ग्रामीण स्तर पर स्थित सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा संचालित कॉमन सर्विस सेंटर द्वारा ग्रामीण जनता का टीकाकरण हेतु पंजीकरण कराने का निर्णय लिया गया है। जिसमें किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर पर ग्रामीण जनता अपना एवं अपने परिवार का टीकाकरण हेतु पंजीकरण करा सकते हैं। टीकाकरण हेतु तिथि एवं स्थान निर्धारित करवा सकते हैं। सर्विस सेंटर के जिला प्रबंधक रवि मौर्य ने बताया कि 15 मई को पूरे प्रदेश में पंजीकरण का अभियान चलाया गया। अभियान के तहत जिला फिरोजाबाद में कुल 250 कॉमन सर्विस सेंटर द्वारा 5000 से अधिक जनमानस का टीकाकरण हेतु पंजीकरण किया गया। इस मुहिम को जारी रखते हुए प्रतिदिन ज्यादा से ज्यादा नागरिकों का पंजीकरण कर उनको लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही जिला प्रबंधक ने कहा कि सभी आम जनमानस नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर पहुंच टीकाकरण हेतु अपना पंजीकरण अवश्य कराएं।