जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह के विशेष प्रयासों एवं नगर विधायक मनीष असीजा द्वारा शहर के उद्योगपतियों एवं समाजसेवियों द्वारा कोरोना काल के दौरान ऑक्सीजन की कमी से निजात दिलाने  तथा हर जरूरत की जगह पर ऑक्सीजन की उपलब्धता बनाए रखने के उद्देश्य से स्वशासी राजकीय चिकित्सालय  के आइसोलेशन वार्ड के प्रांगण में शहर के प्रमुख उद्योगपति एवं निर्यातक मुकेश बंसल टोनी द्वारा 15 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत जिला चिकित्सालय को प्रदान किए। इस अवसर पर नगर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि कोरोना संकट के दौरान शहर के समाजसेवी एवं उद्योग पतियों का भी सहयोग मिल रहा है इसके लिए जिला प्रशासन ,मेडिकल कॉलेज आपस में समन्वय बनाकर बेहतर कार्य कर रहे हैं ।जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में शहर के उद्योगपतियों का सहयोग पूर्व में भी मिलता रहा है इनके द्वारा प्रदान किए गए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बहु उपयोगी हैं इनके द्वारा 5 लीटर प्रति मिनट की क्षमता से ऑक्सीजन का उत्पादन किया जाएगा जिसे आपातकाल के दौरान मरीजों की ऑक्सीजन लेवल कम होने पर उन्हें तत्काल राहत प्रदान की जा सकेगी इस अवसर पर प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉक्टर संगीता अनेजा आइसोलेशन वार्ड प्रभारी डॉ आलोक सहित अन्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh