फ़िरोज़ाबाद में काफी प्रयासों के बाद जलेसर रोड की फ़िरोज़ाबाद से लेकर आसन चौराहा बछगाव चौराहा रजावली चौराहा जलेसर हाथरस अलीगढ़ सड़क को चौड़ीकरण सुद्री करण के लिए आखिर सुध ले ही ली भाजपा नेता नगर विधायक मनीष असीजा ने जलेसर रोड के किलोमीटर 06 से किलोमीटर 26 तक का निर्माण कार्य प्रारंभ का भूमि पूजन विधायक
फ़िरोज़ाबाद विधायक श्री मनीष असीजा व विधायक टूण्डला प्रेमपाल धनगर द्वारा नारियल फोड़कर किया गया उक्त 20 किलोमीटर लंबे मार्ग निर्माण कार्य की लागत करीब 38 करोड़ ₹ से बनाई जाएगी भूमि पूजन स्थान जलेसर रोड बछगांव के पास किया गया वही महानगर अध्यक्ष राकेश कुमार सुनील शर्मा सत्यवीर गुप्ता धर्मेंद्र शर्मा रविंद्र शर्मा अरुण जैन अश्वनी भारद्वाज श्याम सिंह यादव धीरज पाराशर उदय ठाकुर लकी शर्मा काफी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे
About Author
Post Views: 373