इंटरनेशनल फैमिली डे पर प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय ज्योति भवन स्थित सेवाकेंद्र पर “विश्व एक परिवार” विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं ने मिलकर कई परिवार की एकता पर नाटक किये।
संचालिका सरिता दीदी ने बताया कि ब्रह्माकुमारीज़ संस्था के युवा प्रभाग की तरफ से यह मई के महीना मेरा परिवार, शक्ति व सुरक्षाकवज के रूप में मनाया जा रहा है हम सभी इस कोरोना काल मे सब परिवार मिलकर रहें जो परिवार के सदस्य बाहर रह रहे है उनका भी हाल चाल लेते रहे । एकता की शक्ति से इस कोरोना पर जीत पाकर ही रहेंगे । परिवार अगर साथ है तो हम बड़ी से बड़ी परिस्थितियों को भी मात दे सकते है।
डॉ. वल्सलन नायर जी ने ऑनलाइन एप्प के माध्यम से कहा कि परिवार एक संस्था है जिसमें परिस्थियों और भावनाओं के आधार पर एक – दूसरे के साथ जुड़ाव होता है बदलती जीवन शैली के बीच आज लोगों की महत्वाकांक्षी और जरूरतें बढ़ गयी है, ऐसे में सयुंक्त परिवार में सदस्यों के बीच मतभेद का पनपना स्वाभाविक है इसलिए अब एकल परिवारों का चलन तेज़ी से बढ़ रहा है वैसे परिवार चाहे संयुक्त हो या एकल दोनों का भावनात्मक जुड़ाव जरूरी है परिवार के सभी सदस्य दूर हो या पास, दिलों में दूरियां नहीं होनी चाहिए।
इस कार्यक्रम में युवाओं ने बहुत सुंदर प्रस्तुति दी जिसमें हिन्दू,मुस्लिम,सिख,इसाई सभी धर्म की एक परिवार के रूप को दर्शाया । नाटक का सार बताया कि अगर हम सब धर्म मिलकर एक होकर कोरोना की गाइडलाइन्स को अच्छे से फॉलो करें तो कोरोना जल्दी ही भारत ही क्या पूरे विश्व से विदाई दे देंगे।
इस कार्यक्रम में डॉ हरिओम शर्मा, सचिन राठौर , डान्सर अमन दक्ष, ओमकार, इमरान,भानु कुमार , राज शर्मा , अजय बंसल, खुशी, अंजना,रीता मधु , सपना, रिंकी , निर्मला, वंदना व सेंटर की सभी बहनें शामिल थी।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh