पुलिस अफसरों का कहना है कि वे इस सनसनीखेज हत्याकांड के मामले की जांच कई पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कर रहे हैं. एक पहलू उसमें पुरानी रंजिश का भी बताया जा रहा है और पुलिस उसे भी अपनी जांच में शामिल कर रही है
ग्रेटर नोएडा के जेवर इलाके में भाऊ करा गांव के रहने वाले एक 60 वर्षीय व्यक्ति की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि मृतक का पुत्र हाल में ही क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) का चुनाव भी जीता है.

 पंचायत सदस्य के पिता की गोली मारकर हत्या

पुलिस अफसरों का कहना है कि वे इस सनसनीखेज हत्याकांड के मामले की जांच कई पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कर रहे हैं. एक पहलू उसमें पुरानी रंजिश का भी बताया जा रहा है और पुलिस उसे भी अपनी जांच में शामिल कर रही है. ग्रेटर नोएडा के डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना जेवर के गांव भाऊकरा में रहने वाले 60 साल के इंद्रदेव सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इलाके के लोगों ने मीडिया को बताया कि इंद्रपाल का बेटा दीपक सिंह हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में क्षेत्र पंचायत सदस्य ( बीडीसी) का चुनाव जीता है. हैरानी की बात यह है कि दीपक के खिलाफ उसकी चचेरी बहन पूजा चुनाव लड़ रही थी. पुलिस को इस बात का शक भी है कि कत्ल की वारदात चुनावी रंजिश का नतीजा भी हो सकती है डीसीपी राजेश कुमार सिंह के मुताबिक दीपक ने पुलिस को बताया है कि उनका पूजा और उसके भाई आकाश के साथ जमीनी विवाद भी चल रहा था जिसका 3 महीने पहले ही पंचायत के जरिए निस्तारण किया गया था


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh