आगरा। जिले में आज दस ग्राम सोने का भाव 48,560.0 रुपये रहा। जो कि कल की तुलना में 24 कैरेट सोना 50.0 रुपये गिरा है। वहीं चांदी का भाव 72,140.0 रुपये रहा। आपको बता दे कि गुरुवार को आगरा में 10 ग्राम सोने का भाव 48,560.0 रुपये और चांदी का भाव 72,140.0 रुपये प्रति किलो रहा था। वहीं, आपको बता दे कि जिले के सर्राफा बाजार से सोने की चीजें खरीदते समय लोगों को बहुत सारी चीजों को ध्यान में रखने की जरूरत है। मसलन सोने की शुद्धता को लेकर अक्सर लोग गलतफहमी का शिकार हो जाते हैं और कई मामलों में ज्वैलर ही लोगों को बेवकूफ बना देते हैं। इसलिए सोना खरीदते समय हालमार्क ज्वैलरी खरीदने से आप धोखा खाने से बच सकते हैं।
About Author
Post Views: 786