फिरोजाबाद। जनपद में कोरोना की एक्सप्रेस कम होती नहीं दिख रही है। दो दिन के बाद शुक्रवार को कोरोना का आंकड़ा एक सैकड़ा से अधिक पहुंच गया। वहीं तीन की मौत ने झकझोर कर रख दिया। लोगों को अभी और अधिक सावधानी की जरूरत है। लेकिन लोग लापरवाही से बाज आते नहीं दिख रहे है।
दो दिन के बाद शुक्रवार को कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 111 पर पहुंच गया। 35 को डिस्चार्ज कर स्वस्थ होने पर घर भेजा गया। वहीं तीन की मौत ने लोगों को हिलाकर रख दिया। जिसके चलते संक्रमित केसों की संख्या 8126, ठीक हुये मरीज 7011 के साथ ही मृत्यु का आंकड़ा 108 है। इस प्रकार कुल सक्रिय केस की संख्या 1007 पर पहुंच गई है। जांच को लिये गये कुल सैंपल 591452, कुल प्राप्त रिपोर्ट्स 584689 हो चुकी है। वहीं फिरोजाबाद में सक्रिय केस 993 है। इसके अलावा अन्य शहरों में 14 के साथ ही सात पाॅजीटिव केस आगरा, तीन इटावा, एक कानपुर, एक जैसलमेर, एक लखनउ एवं एक मुरादाबाद में है। साथ ही अभी 6763 की रिपोर्ट्स आना बाकी है। फिलहाल होम आइसोलेशन में 875 है।