फिरोजाबाद। जनपद को विकास का एक और तोहफा मिलने जा रहा है। नगर विधायक मनीष असीजा द्वारा जलेसर मार्ग के चैड़ी और सुदृढ़ीकरण कार्य का विधिवत पूजन कर शुभारंभ किया गया। अब लोगों को क्षतिग्रस्त सड़कों से निजात मिलती दिख रही है। इस मार्ग के सात मीटर चैड़ा होने से करीब 20 किमी की दूरी फिरोजाबाद से अलीगढ़ की कम होगी।
बताया जाता है कि फिरोजाबाद जलेसर मार्ग जिसकी लम्बाई 25.9 किलोमीटर है। नगर फीरोजाबाद से मेडीकल कालेज के सामने छह किलोमीटर लंबाई तक सात मीटर चैड़ी है। शेष जलेसर तक 19. 90 किलोमीटर लंबाई की सड़क मात्र 5.50 मीटर और 3.70 मीटर चैड़ी होने के कारण यातायात छोटे बड़े वाहन आदि के संचालन में बहुत कठिनाई होती है। यह मार्ग जनपद फिरोजाबाद को जनपद एटा एवं जलेसर विधानसभा से जोड़ने के लिये मुख्य मार्ग का कार्य करता है। इस मार्ग के सात मीटर चैड़ा होने पर फिरोजाबाद से अलीगढ़ जाने हेतु करीब 20 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी। वर्तमान में इस मार्ग की हालत बहुत खराब है। क्षतिग्रस्त के चलते आये दिन दुर्घटना घटित होती रहती हैं। शासन में उक्त 19.90 किलोमीटर लम्बे मार्ग का 37.90 करोड़ रूपये का ऐस्टीमेट पास करवा कर नाबार्ड योजना में सम्मिलित करवाया गया। फिर टेंडर प्रक्रिया के वर्षों से बहुप्रतीक्षित फिरोजाबाद जलेसर मार्ग के निर्माण कार्य का शुभारंभ हुआ। इस मार्ग के निर्माण से क्षेत्र में विकास की असीमित संभावनायें उत्पन्न होगी। शुक्रवार को इस कार्य के शुभारंभ के अवसर पर टूँडला विधायक प्रेमपाल सिंह धनकर, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, सुनील शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, अश्वनी भारद्वाज, सत्यवीर गुप्ता, अरविंद बघेल, श्याम सिंह यादव, प्रमोद बघेल, हरीओम वर्मा, प्रमोद राजौरिया, मनोज शंखवार, रवींद्र शर्मा, ज्ञान श्रीवास्तव, उदय ठाकुर, देवेश भारद्वाज, सुरेंद्र राठौर, किशोर अग्रवाल, राकेश सिंह, शैलेंद्र प्रताप सिंह, संजय कुशवाह, योगेन्द्र यस बाबा, अतुल यादव, धीरज पाराशर, निकुंज शुक्ला, राजकुमार छिब्बर, अनिल यादव एडवोकेट, विभाग के अधिशासी अभियंता रमेश, सहायक अभियंता संजीव कुमार, जेई महीपाल आदि मौजूद रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh