फिरोजाबाद। फिरोजाबाद उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मांग पत्र भेजा गया। जिसमें सप्ताह में दो दिन बाजार बंद कर वीकली बंदी के तहत सम्पूर्ण बाजार खोलने मांग की।
महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा ने मांग पत्र में कहा कि प्रदेश में कोरोना महामारी को रोकने के लिये लॉकडाउन लगाकर संपूर्ण बाजारों को बंद करा दिया गया था। व्यापारियों ने आदेश का स्वागत कर सहर्ष स्वीकार किया। शासन व प्रशासन की मेहनत व सहयोग से कोरोना महामारी पर तेजी से रोक लगाकर ग्राफ को गिरा दिया है। एक वर्ष में दो बार कोरोना के कारण व्यापारी बाजार बंदी से आर्थिक मंदी से कराहा रहा है। अतः सप्ताह में दो दिन बाजार बंद कर वीकली बंदी के तहत सम्पूर्ण बाजार खोलने के आदेश प्रदान किए जाए। उन्होंने जिलाधिकारी से जैसे मिठाइयों की दुकान खोलने का निर्णय लिया है उसी प्रकार से वीकली बंदी करते हुए बाजार खोलने के आदेश प्रदान करने की मांग की।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh