फिरोजाबाद। कोरोना महामारी से हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है। शासन से लेकर प्रशासन तक लोगों को गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत दी जा रही है। वहीं जिसके ऊपर स्वास्थ्य का जिम्मा है वही गाइड लाइन का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे है। स्वास्थ्य केंद्रों पर वैक्सीन लगाने वाला स्टाफ ही खुद जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ता देखा जा रहा है।
कोरोना की दूसरी लहर सुनामी का रूप धारण किये हुए है। इससे हर तबके के लोग परेशान है। वही लोगों को गाइडलाइन का पालन करने के लिये बार-बार जागरूक किये जाने का कार्य किया जा रहा है। लेकिन स्वास्थ्य मशीनरी पर ही गाइडलाइन का उल्लंघन करने का आरोप लगाना शुरू हो गये है। उप्र व्यापार मंडल के मीडिया प्रभारी राहुल कुमार व अनमोल जैन ने आरोप लगाते हुये कहा कि राम नगर स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड-19 के नियमों का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है। वहां पर न मास्क एवं न ही हैंड गिल्पिस का प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में सीएमओ एवं सीएमएस के संज्ञान में भी डाला गया है। वह खुद वैक्सीन लगवाने को आये थे। उन्होंने स्वयं रामनगर के स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही करने का नजारा देखा। जिससे वह दंग रह गये। राहुल कुमार का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग आम जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस बीमारी से लोगों को जागरूक करने का मुख्य काम स्वास्थ्य विभाग का है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग की खुद इस तरह की लापरवाही करेगा तो कैसे काम चलेगा। अधिकारियों को इस पर शीघ्र संज्ञान लेना चाहिए। जिससे इस तरह की लापरवाही पर लगाम लगाई जा सके। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा विरोध जाहिर करने पर स्टाफ द्वारा मास्क व गिल्पिस का प्रयोग किया गया।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh