फिरोजाबाद। कोविड-19 की दूसरी लहर के चलते ईद उल फितर का त्यौहार मुस्लिम भाईयों ने घरों में रहकर नमाज अदा कर मनाया। वहीं एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। वही शहर की प्रमुख मजिस्दों में मौलानाओं ने पांच लोगों के साथ ही नमाज अदा कराई। सभी लोगों ने देश में कोरोना महामारी से निजात दिलाने की दुआ के साथ देश में अमन-चैन की प्रार्थना की।
कोविड महामारी की दूसरी लहर के चलते ज्यादातार लोगों ने घरों में रहकर खुदा की इबादत की। वहीं शहर की प्रमुख जामा मस्जिद में मौलान असरफ अलीम ने पांच लोगों के साथ नमाज अदा कराई। इस दौरान करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खां, जामा मजिस्द के सैकेटरी जमील नासिर अबरारी मौजूद रहे। वहीं शाही मजिस्द में मौ. आरिफ, मेवा फरोशान मजिस्द में मो. शफी कासमी, आगाशाह मजिस्द में मौ. फारूक, शेफ लतीफ मजिस्द में मुक्ती तनवीर, खजूरी मजिस्द में मुफ्ती कासिम, मक्का मजिस्द में मौ. अमीन अख्तर ने नमाज अदा कराई। वहीं कोविड के चलते इस बार ईदगाह में नमाज अदा नहीं की गई। वहीं मजिस्दों के बाहर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर काफी तादाद में पुलिस फोर्स तैनात रहा।
बाॅक्स
कांग्रेस व बसपा ने दी ईद की शुभकामनाऐं
फिरोजाबाद। राजनीतिक पार्टियों एवं अन्य लोगों द्वारा मुस्लिम भाईयों को व्हाट्सअप, फेसबुक एवं मोबाइल फोन पर ईद की शुभकामनाऐं दी गई। वहीं कांग्रेस महानगर अध्यक्ष साजिद बेग ने अपने कार्यालय पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए एक दूसरे हाथ जोड़कर ईद की मुबारकबाद दी। वहीं कोरोना महामारी से बचाव हेतु लोगों को मास्क एवं सेनेटाइजर का वितरण किया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के नियमों का पालन करना हम सब का कर्तव्य है। वहीं बहुजन समाज पार्टी ने मुस्लिम भाईयों को ईद की शुमकामनाऐं देते है कोविड के नियमों का पालन करने पर जोर दिया। इस दौरान बधाई देने वालों में हेमंत प्रताप सिंह जोन कोर्डिनेटर, लोकेश पिप्पल, जितेन्द्र निमेष, चै. सालिंग सिंह, राहुल कुमार, बृजनंदन, दीपक कुमार, जिमीपाल सिंह आदि रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh