फ़िरोज़ाबाद। हाथरस के रायपुर बझेरा में कोरोना महामारी को देखते हुए हजरत चांद मियां कादरी धर्मगुरु मदरसा गुलशन बरकात रायपुर बसेरा ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस साल भी ईद की नवाज घरों में ही अदा करें कोरोना महामारी के कोविड-19 को मद्देनजर रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें साथ ही मास्क का प्रयोग अवश्य करें अपने आसपास के गरीब तवके के लोगों की ज्यादा से ज्यादा खैरात जकात तस्कीम करे जिससे की उनकी भी ईद बन सके ईद मनाने से कोई मेहरूम ना रह पाये एक बार फिर अपील करता करते हुए अपना ख्याल रखें अपने आस-पड़ोस के लोगों का भी ख्याल रखें मैं हजरत चांद मियां कादरी मुस्लिम धर्मगुरु


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh