उत्तर प्रदेश की बागपत जेल के बाद अब प्रदेश की चित्रकूट जेल में शूटआउट का मामला सामने आया है। इस शूटआउट में पश्चिमी उत्तर प्रदेश का कुख्यात पकड़ा गया बदमाश मुकीम उर्फ काला के मारे जाने की सुचना सामने आयी है। दरअसल, चित्रकूट में उस समय हड़कंप मच गया, जब यहां जेल के अंदर ताबड़तोड़ फायरिंग होने की सूचना आई. प्रदेश की बागपत जिला जेल में माफिया मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद यह दूसरा बड़ा मामला है। हाल में सुल्तानपुर जेल से चित्रकूट जेल में शिफ्ट होने वाले पूर्वांचल के बड़े गैंगस्टर अंशु दीक्षित ने झड़प के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बड़े बदमाशों मुस्तकीम काला और मेराजुद्दीन पर फायरिंग की। इस फायरिंग में चित्रकूट जेल में बंद मेराजुद्दीन और मुस्तकीम काला की मौके पर ही मौत हो गई। जेल में फायरिंग की सूचना पर भारी पुलिस ने जेल को छावनी बना दिया और पुलिस पर फायरिंग करने के प्रयास में अंशुल दीक्षित मुठभेड़ में मारा गया।
 

नाइन एमएम की पिस्टल से हत्या

अंशुल दीक्षित के साथ भिड़ंत में मारा गया मेराजुद्दीन बांदा जेल में बंद बसपा के विधायक बाहुबली मुख्तार अंसारी का करीबी था। बागपत जिला जेल में मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद मेराजुद्दीन पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मुख्तार का काम देखता था। इसमें मुस्तकीम काला भी उसकी मदद करता था। मुकीम काला पश्चिमी उत्तर प्रदेश का इनामी गैंगस्टर था। बागपत जिला जेल में सुनील राठी ने नाइन एमएम की पिस्टल से मुन्ना बजरंगी की हत्या की थी। मुन्ना बजरंगी भी पेशी पर उन दिनों बागपत गया था जबकि सुनील राठी को उत्तराखंड की जेल से बागपत जेल में शिफ्ट किया था। राठी इन दिनों फर्रुखाबाद की फतेहगढ़ सेंट्रल जेल में बंद है। चित्रकूट जिला जेल में शुक्रवार को कैदी के गुटों में खूनी संघर्ष हो गया। यहां पर ताबड़तोड़ फायरिंग भी हुई और जेल के अंदर ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दो बड़े बदमाश गैंगवार में मारे गए हैं। जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौके पर है। इसके बाद फोर्स ने मोर्चा संभाला और एक बदमाश अंशुल दीक्षित को जेल में ही ढेर कर दिया। इस बात की भी आशंका है कि सुरक्षाकॢमयों से भी कैदियों का टकराव हुआ है। इस दौरान जबरदस्त गोलाबारी हुई है। जिसमें दर्जनों राउंड गोलियां चली है। जेल में मचे हड़कंप और भिड़ंत की खबर पर चित्रकूट पुलिस मौके पर पहुंच गई। 
 

चल रहा तलाशी अभियान

जेल सूत्रों का कहना है कि जेल के अंदर ताबड़तोड़ कई दर्जन फायर किए गए। इतनी ही नहीं यहां भारी संख्या में असलहा, गोलियां और अन्य अवैध सामान बरामद हुआ है। पुलिस तलाशी अभियान चला रही है। बताया जा रहा है कि मुकीम पश्चिम यूपी का बड़ा बदमाश था। खासकर कैराना में पलायन के मामले में भी काला सुर्खियों में आया था। बताया जा रहा है कि अंशुल दीक्षित पुत्र जगदीश सुलतानपुर की जेल से, मुकीम बनारस जिला जेल से और मेराज अली को कुछ दिन पहले ही चित्रकूट की जेल में ट्रांसफर किया गया था।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh