शिकोहाबाद। लोग ईद का जश्न अपने घरों में रहकर मनाएं। ताकि कोरोना वायरस से बचा जा सके। ईद उल फितर के त्यौहार को सभी सादगी के साथ मनाएं। सरकार की गाइडलाइन का पालन करे। यह कोरोना काल के दौरान लगे लॉकडाउन के मद्देनजर ईद को लेकर उलेमाओं ने मुस्लिम समाज के लोगों से अपील की है।
मदरसा फैजुन्नवी के संरक्षक मौलाना हबीब अशरफ ने कहा कि ईद उल फितर के त्योहार को सादगी से मनाएं। ईद कपड़ों का नहीं अपनों का त्योहार है, इसलिये इस बार ईद सिर्फ अपनो के साथ मनायें। ईद के लिए नए कपड़े पहनना जरूरी नहीं है जो उमदा हों उसी को पहन कर ईद मनाएं। ईद खुशियों का त्योहार है और असली खुशी तो समाज और इंसानियत का भला करने से मिलती है। समाज का भला इसी में है कि सब लोग घर पर रहें। कोरोना के चलते हम सब इस साल भी घर रह कर ही ईद मनायेंगे।
About Author
Post Views: 1,097