फिरोजाबाद। ईद-उल-फितर के त्यौहार पर नगर निगम के द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया जायेगा। नगर आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को शहर के मुस्लिम बाहुल क्षेत्रों में साफ-सफाई का कार्य कराने के साथ ही प्रकाश एवं पेयजल व्यवस्था सुनिश्ति कराये जाने के निर्देश दिये है।
शुक्रवार को ईद-उल-फितर के त्यौहार को देखते हुये नगर आयुक्त विजय कुमार ने समस्त स्वच्छता एवं खाद्य निरीक्षको को ईदगाह एवं नगर की समस्त मस्जिदों के आसपास एवं मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में साफ-सफाई कराने के साथ चूना छिडकाव के निर्देश जारी किये है। साथ ही इन क्षेत्रों में सुबह जल्द ही कूडा उठान की कार्यवाही सुनिश्ति कराये जाने के निर्देश दिये। साथ ही जलनिगम के महाप्रबंधक, अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता को पेयजलापूर्ति सुनिश्चित कराये जाने के साथ ही ईद से पूर्व जोनल पम्पिंग स्टेशनों का निरीक्षण सुनिश्चित कर भूमिगत जलाशयों को पूर्ण रूप से भर जाने के निर्देश दिये। जहाॅ पेयजल की समस्या है वहाॅ ईद के त्यौहार पर पानी के टैंकरो के माध्यम से पर्याप्त जलापूर्ति की जाये। प्रभारी मार्ग प्रकाश को ईद पर समस्त नगरीय क्षेत्र में खराब प्रकाश बिन्दुओं की मरम्मत कराकर सही करायें जाने के निर्देश दिए है। साथ ही सभी संबंधित अधिकारियों को कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही मिलने पर प्रतिकूल कार्यवाही किये जाने की बात कही।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh