फिरोजाबाद। कोरोना काल में हर तबके के लोग परेशान है। वही नवनियुक्त शिक्षको के स्नातक एवं प्रशिक्षण के सत्यापन हेतु भेजी सूची आगरा विश्वविद्यालय द्वारा कार्य संपन्न न कराके भेजने से 69 हजार शिक्षक भर्ती में नवनियुक्त शिक्षकों का वेतन अधर में लटका हुआ है। नगर विधायक को दिये ज्ञापन में नवनियुक्त शिक्षकों को शीघ्र वेतन दिलाने की मांग की गई।
नगर विधायक मनीष असीजा को दिये ज्ञापन में भुवनेश चंद्र ने कहा कि जनपद में 69 हजार शिक्षक भर्ती में नवनियुक्त शिक्षको का वेतन निर्गत करवाने के लिये आपके प्रयासो से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा नवनियुक्त शिक्षको के स्नातक एवं प्रशिक्षण (बीएडध्बीटीसी) के सत्यापन के लिये सूची आगरा विवि भेजी गई थी। जिसके बारे में अभी तक कोई सही जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। न ही विवि द्वारा सत्यापन का कार्य सम्पन्न करके भेजा गया है। जिसके कारण शिक्षको की नियुक्ति होने के सात माह बाद भी वेतन नहीं मिल पा रहा है। वर्तमान में कोविड महामारी के समय में नवनियुक्त शिक्षक गंभीर आर्थिक समस्याओ का सामना कर रहे है। उन्होंने मांग करते हुये कहा कि आगरा विवि कुलपति एवं रजिस्ट्रार से बात कर सत्यापन संपन्न करवाते हुये अपलोडिंग करवाया जाएं। जिससे कि जनपद में नवनियुक्त शिक्षको को वेतन प्राप्त हो सके।