फिरोजाबाद। शासन-प्रसाशन द्वारा लगातार लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक किया जा रहा है। लेकिन लोगों का बेवजह घरों से निकलना बंद नहीं है। जिसको लेकर पुलिस को लोगों के साथ सख्ती बरती पड़ रही है।
गुरूवार को सुहागनगरी में आवश्यक सेवाओं जैसे डेयरी, दूध, फल-सब्जी, किराना के अलावा शराब, भांग, हलवाई एवं ब्रेकरी की दुकानों शासन की गाइड लाइन के अनुसार खुली। बाकी बाजार पूरी तरह बंद रहा। सड़को पर आवागमन पूरी तरह सुचारू रहा। सुबह से लेकर सड़को पर वाहन फर्राटा भरते नजर आए। वहीं पुलिस बिना मास्क, हेलमेट एवं मोटर साइकिल पर तीन सवारियों को रोककर चालान कांटे। उन्होंने लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए घरो में रहने की अपील की। वहीं सड़कों पर बिना मास्क के पैदल जा रहे एक राहगीर को गांधी पार्क चैकी इंचार्ज अनिल कुमार ने रोककर उससे नाम पूछा तो वह उनके सामने क्षमा मांगने लगा कि साहब मुझे माफ कर दो। और वहां से खिसक गया।