फिरोजाबाद। गढ़ी तारा में अज्ञात कारणों के चलते बीती देर रात्रि एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। तड़के जानकारी होने पर परिजन युवक को जिला अस्पताल लेकर आएं। जहां चिकित्सकों परीक्षण करने के बाद मृत घोषित कर दिया। युवक के शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया गया।
मामला थाना नारखी के गढ़ी तारा का है। प्रमोद कुमार पुत्र मोहनलाल 24 वर्षीय ने अज्ञात कारणों के चलते बीती देर रात्रि फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। गुरूवार को तडके परिजनों को जानकारी हुई तो वह जिला अस्पताल लेकर आए। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया दिया गया। परिवार में कोहराम मच गया। महिलाओ के अलावा अन्य लोगों की चीख-पुकार मचने लगी। मृतक के भाई अवनीश ने बताया कि रात को वह अन्य परिजन बाहर सो रहे थे। भाई व उनकी पत्नी छत पर सो रहे थे। तड़के ज्ञात होने पर सभी परिजन जागे। देखा तो वह कमरे में फांसी के फंदे पर लटके थे। बताया कि किसी से किसी तरह का कोई मनमुटाव व कोई बात नहीं थी।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh