फिरोजाबाद। सुहाग नगरी के नई आबादी के अलावा मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में भीषण गर्मी और रमजान माह में दो दिन से पानी का संकट बना हुआ है। दो दिन से जेड़ाझाल का पानी न आने से लोग काफी परेशान है। वहीं पीस पार्टी के जिलाध्यक्ष ने अधिकारियों पर मोबाइल बंद करने का आरोप लगाया है।
जल निगम और नगर निगम की लापरवाही के चलते नई आबादी रामगढ़ रोड, कोहिनूर रोड, कश्मीरी गेट रोड, 60 फुटा रोड, आकाशवाणी रोड पर दो दिन से जेड़ाझाल का पानी नहीं आया है। लोगों ने सभी अधिकारियों के मोबाइल बंद होने का आरोप लगाया है। पीस पार्टी जिलाध्यक्ष इमरान मंसूरी ने बताया कि नई आबादी में दो दिन से जेड़ाझाल का पानी ना आने की वजह से रोजेदारों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। रोजेदार गर्मी में 15 से 16 घंटे भूखा प्यासा रह कर रोजा रख रहे हैं। जिससे रोजेदारों में बुजुर्गों, महिलाओं, बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आकाशवाणी रोड, अजमेरी गेट, छपरिया, हबीबगंज, रामगढ़ रोड, कोहिनूर रोड, नूर नगर, मंसूरी गंज, दीदामई, दीन नगर, उर्दू नगर, अब्बास नगर, हसमत नगर, बिलाल नगर, मदीना कॉलोनी, मक्का कॉलोनी, शरीफाबाद, 60 फुटा रोड, चिश्ती नगर, दुर्गेश नगर, ताड़ो वाली बगिया आदि मोहल्लों में पानी ना आने की वजह से भारी दिक्कत हो रही है। उन्होंने कहा कि माह रमजान का महीना पूरा हो चुका है। ईद पर पानी की व्यवस्था दुरूस्त कराई जाएं। जिससे रोजेदारों और आम जनता को परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को कई बार अवगत कराने के बाद भी समस्या हल नहीं हुई है। पीस पार्टी जिलाध्यक्ष ने पेयजल समस्या को लेकर जिलाधिकारी को दिये ज्ञापन में ईद पर पेयजल समस्या का हल कराने की मांग की। इस दौरान शीराज अली, फैजान हुसैन, सुबूर अली, इकबाल अंसारी, शमशाद अली आदि मौजूद रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh