एंकर- फ़िरोज़ाबाद के शिकोहाबाद में चेकिंग के नाम पर मोपेड सवार रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी से लूट 25 हजार 350 रुपये आधार कार्ड मोपेड की चाबी लेकर फरार पीड़ित ने दी थाने में तहरीर पुलिस कर्मी बन ली जामा तलाशी

विओ- थाना क्षेत्र शिकोहाबाद के सुभाष तिराहा ओवरब्रिज पर श्रीकृष्ण पुत्र देब जीत निवासी नगला धर्म था सिरसागंज जो रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी है गांव से सुबह फिरोजाबाद मोपेड से जा रहे थे तभी एक व्यक्ति आया और बोला अपने हेलमेट नही लगाया तभी श्रीकृष्ण ने कहा बो मास्क लगाए है इस पर उस व्यक्ति ने अपना परिचय पुलिस कर्मी के रूप में दिया और बोला तुम नशीला सामान ले जा रहे हो और तलाशी ली श्रीकृष्ण की जेब मे रखे 25 हजार 350 रुपये आधार कार्ड और मोपेड की चाबी लेकर फरार हो गया पीड़ित ने डायल 112 पर सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है पीड़ित अपनी पुत्र पुत्र बधू के पास सेक्टर नम्वर तीन सुहाग नगर जा रहे थे पीड़ित की पुत्र बधू शिक्षिका है पुत्र इंजीनियर है जो फिरोजाबाद सेक्टर तीन सुहाग नगर में रहते है


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh