स्वास्थ्य सेवाओं का हाल जानने के लिए आज बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा में होंगे। सवा तीन घंटे सूबे की सरकार शहर से चलेगी। ऐसे में एक तरफ सीएम के दौरे से मरीजों को संजीवनी की दरकार है दूसरी तरफ संक्रमण की रोकथाम के लिए हो रहे उपायों पर विस्तार से चर्चा होगी। गुरुवार को खेरिया हवाई अड्डे पर 10:40 बजे पर आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हवाई अड्डे पर पांच मिनट अफसरों से मुलाकात की। जिलाधिकारी पीएन सिंह के मुताबिक हवाई अड्डे से सीएम हेलीकाप्टर से अलीगढ़ के लिए रवाना हो गए।

फिर मुख्यमंत्री ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण नियंत्रण के उपाय और निगरानी समितियों के कार्यों की समीक्षा करेंगे। इसके बाद नगर निगम स्थित स्मार्ट सिटी कमांड सेंटर जाएंगे। यहां बने एकीकृत कमांड कंट्रोल रूम का निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर बुधवार को दिनभर एसएन मेडिकल कॉलेज में तैयारियां चलती रहीं। 
 
तीसरी लहर से निपटने की तैयारी
मुख्यमंत्री के आगरा दौरे को तीसरी लहर से निपटने के इंतजामों की तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है। सीएम आगरा में बच्चों के लिए आईसीयू बेड, कोविड मरीजों के लिए सुविधाएं व ऑक्सीजन आपूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्थाओं पर मंडलायुक्त व पुलिस-प्रशासन के अफसरों के साथ बैठक करेंगे।

संदिग्धों की निगरानी के लिए बनीं 1040 समितियां, होगी समीक्षा
पंचायत चुनाव के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण फैल रहा है। संदिग्ध मरीजों की निगरानी के लिए 1040 समितियां बनाई हैं। 690 समितियां 15 ब्लॉक में 690 गांव के लिए और 450 समितियां नगर निगम सीमा में 100 वार्डों में सक्रिय हैं। बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन समितियों कार्यों की समीक्षा करेंगे। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण नियंत्रण की रोकथाम के लिए उपाय, स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति, कोरोना जांच व दवाई वितरण का जायजा ले सकते हैं।
मिनट-टू मिनट कार्यक्रम
मुख्यमंत्री खेरिया हवाई अड्डे पर पहुंचकर हेलीकॉप्टर से अलीगढ़ व मथुरा जाएंगे। इसके बाद मथुरा से शाम पांच बजे आगरा पहुंचेंगे। 
9:40 बजे: अमौसी एयरपोर्ट लखनऊ से रवानगी
10:20 बजे: खेरिया एयरपोर्ट, आगरा
10:25 बजे: खेरिया एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से अलीगढ़ के लिए प्रस्थान 
10:50 बजे: हेलीपैड, एएमयू, अलीगढ़
01:45 बजे: एएमयू हेलीपैड से अलीगढ़ से मथुरा को प्रस्थान
02: 10 बजे: वेटिरिनरी विवि के हेलीपैड, मथुरा में आगमन।
3:50 बजे: मथुरा से आगरा आगमन
4:15 बजे: खेरिया एयरपोर्ट पर उतरेंगे।
4:30 से 4:45: आगरा में स्थलीय निरीक्षण
5:00 बजे: नगर निगम कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण
5:25 बजे: एसएन मेडिकल कॉलेज
5:30 से 7:00 बजे: समीक्षा बैठक
7:00 बजे: खेरिया एयरपोर्ट को प्रस्थान
7:20 बजे: खेरिया से लखनऊ को प्रस्थान


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh