कोरोना दिन बा दिन पुलिसकर्मियों को लगातार अपनी चपेट में लेता जा रहा है। जिसके चलते पुलिसकर्मियों के लिए कई सुविधा भी उपलभ्द कराइ जा रही है। इसे सन्दर्भ में अब मैडम सुजाता सिंह पुलिस अधीक्षक बहराइच ने आरटी संदेश के द्वारा आदेश दिया गया है कि अधिकारी और कर्मचारी के परिवार में कोई भी कोरोना संक्रमित हो तो तत्काल अपने घर के लिए रवाना हो, प्रार्थना पत्र बाद में आता रहेगा। बस सूचना देनी है।

तेज-तर्रार IPS ऑफिसरों में शुमार हैं
इस आदेश ने सभी पुलिसकर्मियों को मोह लिए है। SP महोदय का पुलिस विभाग तहे दिल से बार-बार धन्यवाद कर रहा है। बता दें, SP सुजाता सिंह 2012 बैच की तेज-तर्रार IPS ऑफिसरों में शुमार हैं। SP विपिन मिश्रा ने जिले में तैनाती के दौरान गोहत्याओं पर पूरी तरह से अंकुश लगाने में सफलता हासिल की थी। वहीं, कई अनसुलझे मामलों के खुलासे में भी उनकी मेहनत रंग लाई। SP सुजाता सिंह अपने अच्छे काम और जनता की सेवा बखूब करने के लिए जानी जाती हैं। और इस कोरोना के समय में भी वह पुलिसकर्मियों को हर दुविधा से बचने में आगे हैं।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh